पावंटा साहिब :मानपुर देवड़ा में स्कूल में मनाया वार्षिक पारितोषिक समारोह |

राजकीय वरिष्ट  स्कूल मानपुर देवड़ा  में स्कूल  के प्रोग्राम में विधायक श्री किरनेश जंग जी का स्कूल में आने पर स्कूल में आने पर प्रधानाचार्य और ग्राम पंचायत प्रधान श्री कृष्ण कुमार व् स्कूल के बच्चों ने जोर धार सवागत किया प्रधानाचार्य ने बताया की इस स्कूल में 535 बच्चे है और 6 वी में प्रीति ने प्रथम  7 वी मेंनिर्जला व 8 वी में नेहा 9 वी मे रितु व 10 वी में गुलसन कुमार 11वी में विकास गुप्ता व 12वी में सचिन चौहान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 10वी  में गुलसन दत्त ने गणित में 100 में से 99 अंक प्राप्त किये 21 जून को स्कूल में योग दिवस मनाया गया स्कूल में 6वी   से 12वी तक 4 सदन है अंडर 19 Boys टूर्नामेंट में कबड्डी में रजक पदक लिया भासन में नवराज ने प्रथम आया |

विधालय में 6 लड़कियो ने योगा में रजत पदक लिया जिला में योगा में प्रथम आये राजेश का चयन राष्ट्रीय उसमें हुवा जो delhi में हुवा विधालय में जो 4 कमरे बन रहे है उसके लिए विधायक जी का धन्यवाद किया और प्रधान जी ने विधायक जी का धन्यवाद किया जो इस स्कूल को 12वी का करवाया गया |

You may also likePosts

विधायक जी के साथ SC सेल के प्रधान घासी राम मजदुर नेता प्रदीप चौहान भगानी के उप प्रधान पृथ्वी जी मैडम कृष्ना जी साई स्कूल  प्रधान कृष्ण कुमार जी उप प्रधान राजेश कुमार बीडीसी मेंबर महिपाल जी प्रधानाचार्य यश पाल सेनी जी आश्रम के गुरु जी प्रकाश चंद जी पूर्व बीडीसी मेंबर सितार मोहम्द तौहीद जी नरेन्दर पाल जी पूर्व प्रधान SMC के प्रधान भरत सिंह जी पूर्ण सिंह जी ऋषि राम सूरत राम जी प्रीतम जी मदन जी प्रेम फ़ोजी इमराम बल्लू राम पूर्व  बीडीसी पूर्व  उप प्रधान सूरत सिंह जी मासूम जी सोहन लाल जी लाला राकेश इरफ़ान जी आदि थे विधायक जी ने बच्चों को 3100 रुपए व बच्चों को नसे से दूर रहने और पड़ने पर ज्यादा समय देने के लिए बोला MDS सेड बनाने के लिए 1 लाख  रुपए देने के लिए बोला है  |

Related Posts

Next Post
error: Content is protected !!