( जसवीर सिंह हंस ) पांवटा के विधायक किरनेश जंग ने लम्बित पड़े तीन पुलों, जिनमें यमुना नदी पर देहरादून व पांवटा को जोड़ने वाला पुल, बाता नदी पर कुण्डियो के नजदीक बनने वाला पुल व निहालगढ़ में तप्पड़ पर आम लोगों की सुविधा के लिए बनने वाले पुल की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का आग्रह किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों की कुछ महत्वपूर्ण सड़कों को स्तरोन्नत करने के लिए भी सुझाव दिए तथा इनकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया ।
विधायक किरनेश जंग ने पावंटा साहिब स्थित बस स्टैंड जिसकी मुरम्मत के लिए 80 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है के रख-रखाव को सुनिश्चित बनाने का भी आग्रह किया। व राजपुरा से बनौर को चलने वाली हिमाचल पथ परिवहन की बस को चलाने हेतु निविदा को भी पास किया गया | मुख्यमंत्री ने मोके पर ही सारी मांगे मानते हुए बस स्टैंड के जीर्णोंद्धार व मुरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बस स्टैंड के शेष बचे कार्य के लिए नई निविदाएं आमंत्रित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने वन विभाग को पांवटा अस्पताल के नजदीक भूमि को खाली करने के भी निर्देश दिए है |