पावटा साहिब : गिरी पार की चार पंचायतों में 7.50 करोड़ व्यय कर 16 ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे

गिरी पार की चार पंचायते, जिनमें भंगानी, खोदरी माजरी, सालवाला व डांडा पागर में लगभग 7.50 करोड़ व्यय कर 16 ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे ताकि इन पंचायतों में सिंचाई की समस्या से निजात पाई जा सके। इन स्वीकृत 16 ट्यूबवैलों के लिए आज बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी ने पांवटा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुरुवाला के सिंहपुरा, ग्राम पंचायत भंगानी के ज्ञानीवाला तथा मेरुवाला में भूमि पूजन किया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने उपरली भंगाणी में 34.81 लाख की लागत से बनी सिंचाई ट्यूबवैल का उद्घाटन किया उन्होने बताया कि इस ट्यूबवेल के लगने से लगभग 24 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाएगी और भंगानी की ग्राम सिंघपुरा में 25.48 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सिंचाई टयूबवैल का शिलान्यास किया जिससे 15 हेक्टेयर भूमि सिंचित की जाएगी।
उन्होंने ग्राम पंचायत गुरुवाला सिंहपुरा में 45 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सिंचाई ट्यूबवेल का भूमि पूजन करते हुए बताया कि इस ट्यूबवेल से गुरुवाला सिंहपुरा के किसानों की लगभग 22 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत भंगानी के मेहरुवाला व ज्ञानीवाला में लगभग 84 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ट्यूबवेल का भूमि पूजन किया और उन्होंने बताया कि इन ट्यूबवेल से ग्राम पंचायत भंगानी के लगभग 41 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाएगी। इस अवसर पर उन्होने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया।
उन्होंने बताया कि गिरी पार की 18 पंचायतों में पेयजल सुविधा मुहैया करवाने के लिए 40 करोड व्यय किए जाएगे ताकि इस क्षेत्र के लोगो को पीने के पानी की समस्या निजात मिल सकेे।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 80 से 70 वर्ष आयु सीमा करके बुजुर्गो को पेंशन सुविधा दी है, जिसमें उन्हें प्रतिमाह 1500 रूपये दिए जा रहे है। प्रदेश में लगभग 4.50 लाख बुजुर्गों को पेंशन सुविधा दी जा रही है जिस पर सरकार द्वारा हर वर्ष 840 करोड़ रूपये व्यय किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सरकार ने 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं के लिए बिना किसी शर्त के पेंशन सुविधा शुरू की है।

You may also likePosts

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और इसकी तीसरी लहर के आने की भी संभावना जताई जा रही है इसलिए कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करें और वैक्सीन अवश्य लगवाएं तभी इस संक्रमण के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। उन्होंने जिला वासियों से आयुष्मान भारत और हिम केयर जैसी योजनाओं का भरपूर लाभ लेने की भी अपील की।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना शर्मा,  अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग जगदीश शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी, नायब तहसीलदार आर एस बेदी, बीडीसी सदस्य प्रीति, भगानी प्रधान हरजिन्द्र कौर सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!