Khabron wala
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सोलन के सौजन्य से आज ग्राम पंचायत जौणाजी में विश्व संपदर्श दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह जानकारी स्वास्थ्य शिक्षिका पदमनी नेगी ने दी।
उन्होंने सभी को सर्पदंश से बचाव, लक्षणों की पहचान और समय पर चिकित्सा उपचार के महत्व के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सांप द्वारा काटे गए व्यक्ति को चलने न दे तथा पीड़ित व्यक्ति के महत्वपूर्ण लक्षण जैसे बुखार, सांस की गति व रक्तचाप की निगरानी करते रहें। उन्होंने कहा कि सांप के काटने के तुरंत बाद पीड़ित को अस्पताल ले जाए ताकि उनका सही उपचार हो सके।
बी.सी.सी. समन्वयक राधा ने कहा कि सांप द्वारा काटे गए पीड़ित के घाव पर किसी प्रकार की पारम्परिक दवा न लगाएं। उन्होंने कहा कि काटे के स्थान पर पट्टी बांधे ताकि जहर न फैलें।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत जौणाजी की प्रधान जयवंती एवं अन्य ग्राम पंचायत प्रतिनिधि व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।