देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर
अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए विद्यालयअपनी पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ विद्यार्थियों को गुणात्मक, रचनात्मक तथा चारित्रिक शिक्षा देने के लिए कृतसंकल्प है। देश के कर्णधारों के मनमें आशा, उत्साह, उमंग, आत्मविश्वास, स्वाभिमानका भाव जगाने के लिए प्रतिबद्ध है।
आओ, इसीप्रतिबद्धता के साथ देश के सम्मान और स्वाभिमान की रक्षा का प्रण ले।ना पूछो जमाने से कि क्या हमारी कहानी है।हमारी पहचान तो बस इतनी है, कि हम सब हिंदुस्तानी हैं।जय हिन्द!जय भारत!