ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के मिर्जापुर इलाके के नीलोनी गांव में दबिश देने गई थाना कासना की एसओजी टीम को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और पुलिस के असलहे को भी लूट लिया। पुलिस टीम के साथ आए एक बदमाश को भी बदमाशों ने पुलिस की हिरासत से छुड़ा लिया। पुलिस टीम के मोबाइल, पर्स और सोने की चेन बदमाश लूट के ले गए। पुलिस द्वारा बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दी जा रही है।
मिर्जापुर के नीलोनी गांव में थाना कासना की एसओजी टीम में अचानक छापा मारा। एसओजी थाने की टीम ने लूट के आरोपी की निशानदेही पर मिर्जापुर नीलोनी गांव में अचानक धावा बोल दिया। गिरफ्तार अभियुक्त, मिर्जापुर लोनी के रहने वाले आसिफ़ पर बड़ी लूट की घटनाओं का आरोप है। लूट का खुलासा करने के लिए एसओजी की टीम मिर्जापुर आशिफ के घर पर अचानक टूट पड़ी और वहां रखे घर के सामान को तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया और गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।
इतना सुनने के बाद आसिफ ने अपने सहयोगी बदमाशों के साथ पुलिस पर ही धावा बोल दिया। पुलिस जान बचाने के लिए वहां से भाग खड़ी हुई। आसिफ़ के साथ आए बदमाशों ने पुलिस की कस्टडी में से भी बदमाश को छुड़ा लिया गया और पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
पुलिस टीम के साथ कस्टडी में बदमाश को भी आसिफ़ ने छुड़ा लिया और पुलिस टीम के पिस्तौल को भी लूट लिया। साथ ही पुलिस टीम से उनकी सोने की चेन और अंगूठी भी लूट ली। पुलिस के साथ हुई मारपीट और लूट की सूचना पाकर जिले के आला अधिकारी ने मोर्चा संभाला और घटनास्थल पर जाकर जांच की। आसपास की फोर्स को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस ने लूटी हुई दो 9 एमएम की पिस्टल को बरामद कर लिया है।