कलावती पत्नी भूरा राम निवासी गांव खारा डा0 जामनीवाला, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर हि0प्र0 ने शिकायत दी कि दिनाँक 22/01/25 को जब यह अपने पशुशाला में थी तो वहाँ इसके जेठ का लडका सोम चन्द व उसकी पत्नी नेहा आई और इसके साथ बहबाजी करने लग गए और कहने लगे कि तुमने हमारी ढोल फाड़ दी है कुछ देर बाद इसका पति भूरा राम उपरोक्त वहां आ गया । सोम चन्द व उसकी पत्नी नेहा ने इसके पति के साथ लात मुक्को से मारपीट की । जिस पर भूरा राम का मैडिकल मुलाहाजा सी.एच पांवटा साहिब में करवाकर MLC करवाई गई जहां से MO साहब सी.एच.पांवटा साहिब ने भूरा राम उपरोक्त को रैफर किया था जो मैडिकल कॉलेज नाहन व PGI चंडीगढ़ उपचाराधीन रहा |
जिस अभियोग निम्न धारा 126(2), 115(2),3(5) BNS दर्ज किया गया था | जो PGI चंडीगढ़ से डिस्चार्ज होने पर घर पर ही था, जिसकी दिनांक 15.02.2025 को घर पर मृत्यु हो गई थी जिसकी मृत्यु मारपीट में लगी चोटों के कारण हुई है। जिस आधार पर मुकदमा मे धारा 103 BNS आयद की गई | मुकदमा हजा मे नामजद आरोपी सोमचन्द पुत्र श्री प्रेम चन्द निवासी गांव खारा डा0 जामनीवाला, तह0 पांवटा साहिब, जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र-34 साल व आरोपिया नेहा पत्नी सोमदत्त उम्र-28 वर्ष को गिरफ्तार किया गया| जिनसे पूछताछ की जा रहीं है | तफ्तीश मुकदमा जारी है |