नाहन विधायक अजय सोलंकी ने आज माजरा में हॉकी एक्स्ट्रा ट्रक की दुर्दशा पर पत्रकारों के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि हॉकी एक्स्ट्रा ट्रक मैदान लगभग 8 करोड रुपए की लागत से बनाना है तथा जिसकी क्वालिटी पर वाले निशान खड़े हो चुके हैं इस मैदान को अभी तक विभाग को टेकओवर नहीं किया गया है तथा इस मैदान की देखरेख भी राम भरोसे है व अभी तक इस मैदान में ना ही पानी की सुविधा है ना ही इसकी देखरेख की जा रही है तथा इस मैदान का प्रयोग स्थानीय लोग नहीं कर सकते
वही उन्होंने केंद्रीय खेल विभाग को इस मैदान की क्वालिटी के जांच बड़े भी सवाल उठाया कि केंद्रीय खेल विभाग के द्वारा इस खेल मैदान की क्वालिटी की जांच की जानी चाहिए यह सब पैसा जनता का है तथा 8 करोड़ पर की लागत से यह खेल मैदान बनाया गया है जिसकी लाइफ ज्यादा नहीं दिख रही है।