पावटा साहिब के काशीपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने का प्रयास किया गया है इसके बाद इलाके में दहशत बनी हुई है सुरजीत सिंह उम्र 45 वर्ष पुत्र बलदेव सिंह निवासी किशनकोट ने बयान दर्ज करवाए की उनकी जमीन काशीपुर में है जहां पर वह बाउंड्रीवाल का काम कर रहे थे वहीं काशीपुर निवासी कुछ आपराधिक तत्वों द्वारा उसके तथा उसके रिश्तेदारों पर जानलेवा हमला किया जिसमें उसके कुछ रिश्तेदारों की बाजू टूट गई तथा उसके सिर पर गंभीर चोट मारी गई
आरोपी रणजीत पुत्र प्रीतम दीपचंद पुत्र जागर प्यारेलाल पुत्र माधवराव जंगी पुत्र गुलजारीलाल व अमर सिंह पुत्र माधवराव ने अवतार सिंह गोल्डी कृपाल सिंह और प्यारा सिंह आदि पर जानलेवा हमला कर दिया आरोपी खतरनाक हथियारों से लैस थे जिन्होंने सुरजीत सिंह की हत्या का प्रयास किया है
सभी पीड़ित लोगों का सिविल अस्पताल पावटा साहिब में इलाज करवाया गया जहां पर सुरजीत सिंह की हालत गंभीर देखते हुए सुरजीत सिंह को गंभीर हालत में पीजीआई रेफर कर दिया गया जहां से उसके परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए हैं जहां पर उसका इलाज चल रहा है बताया जा रहा है की सुरजीत सिंह के सिर में गंभीर चोट लगी है तथा उसका ऑपरेशन किया जाएगा वही पुरूवाला पुलिस स्टेशन के एस एच ओ जीत सिंह अपने टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा कानूनी कार्रवाई में जुट गए मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है तथा जिनको रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है