Khabron wala
अंबाला के एक सोना-चांदी के कारोबारी के 5 किलोग्राम सोने के जेवरात चोरी हो गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार अंबाला के राहुल मित्तल ने शिकायत में कहा है कि वह अपनी पूंजी लगाकर हिमाचल प्रदेश में सोने के जेवरात बेचने का काम पिछले 6 वर्षों से कर रहा है। बीते 2 अगस्त को वह संजीव कुमार के साथ कार में 5 किलोग्राम सोने के जेवर लेकर सप्लाई के लिए आनी आए थे। शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि आनी में संजीव कुमार ने अपने भाई हेमंत व सुजल तथा एक अन्य व्यक्ति संदीप के साथ मिलकर गाड़ी से जेवरात चोरी करवा लिए। एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।











