Khabron wala
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री नयना देवी जी के समीप एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। नयना देवी-घवांडल मार्ग पर स्थित एक सार्वजनिक शौचालय के पास झाड़ियों में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
रहस्यमयी परिस्थितियाँ और पुलिसिया कार्रवाई
घटना की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मृतका के दोनों हाथ बंधे हुए थे, जो सीधे तौर पर हत्या और किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। शव की सूचना मिलते ही स्थानीय डीएसपी विक्रांत और उनकी टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला। इसके अलावा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए उच्च अधिकारी और विशेषज्ञ टीमों को भी बुलाया गया। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से सूक्ष्म नमूने और सबूत जुटाए हैं, ताकि मौत के समय और कारण का सटीक पता चल सके।
देर शाम जिला पुलिस कप्तान (SP) संदीप धवल ने खुद मौका-ए-वारदात का मुआयना किया और जांच अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
पहचान का संकट:
पुलिस के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, हुलिए और परिस्थितियों को देखते हुए महिला किसी बाहरी राज्य से आई श्रद्धालु प्रतीत हो रही है। हालांकि, अभी तक मृतका की पहचान नहीं हो पाई है, जिससे गुत्थी और उलझ गई है।
पुलिस का पक्ष:
एसपी संदीप धवल ने स्पष्ट किया है कि पुलिस इस मामले को केवल एक संदिग्ध मौत के तौर पर नहीं, बल्कि हर उस कोण से देख रही है जिससे अपराधी तक पहुँचा जा सके। सीसीटीवी फुटेज और आसपास के सराय/होटलों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं।












