हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के चुनावों की अधिसूचना जारी , संघ ने सभी खंडों के चुनाव अधिकारी किए नियुक्त

 

( धनेश गौतम ) हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के चुनावों की अधिसूचना जारी हो गई है। संघ ने सभी खंडों के चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिए हैं और कलेंडर भी जारी कर दिया है। चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला अध्यक्ष यशपाल शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन भी हुआ और कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में संघ के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से करवाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया।  इस अधिसूचना के तहत निरमंड खंड के चुनाव 13 जुलाई को बीआरसीसी कार्यालय में होंगे। यहां ओवजर्व पवन ठाकुर रहेंगे और चुनाव अधिकारी शांति स्वरूप भारती व रमेश भारती रहेंगे।

 

वहीं आनी खंड के चुनाव 14 फरवरी को हिमालयन पब्लिक स्कूल में होंगें। यहां ऑब्जर्व देश राज नेगी रहेंगे जबकि सत प्रकाश व टीकम राज शर्मा रहेंगे। उधर बंजार खंड के चुनाव 25 अगस्त को लारजी रेस्ट हाउस में होंगें और यहां ऑब्जर्वर जय दर्शन रहेंगे और चुनाव अधिकारी अरविंद कुमार सहगल व प्रेम चंद रहेंगे। वहीं कुल्लू-1 के चुनाव 21 जुलाई को बीआरसीसी कार्यालय में होंगें। यहां ऑब्जर्वर कुलदीप शर्मा रहेंगे और चुनाव अधिकारी गोविंद ठाकुर व राजेश कुमार रहेंगे। कुल्लू खंड-2 के चुनाव एक सितंबर को बीआरसीसी कार्यलय में होगी। यहां ऑब्जर्वर संतोष गुलेरिया और चुनाव अधिकारी मनीष भारद्वाज व वीर बहादुर रहेंगें। नग्गर खंड के चुनाव 18 जुलाई को जीएमएस सजला में होंगें। यहां ऑब्जर्वर जीत राम होंगें और  चुनाव अधिकारी राजेश ठाकुर व मनोहर लाल कौशल होंगें। जिला अध्यक्ष यशपाल शर्मा ने बताया कि जिला चुनाव अधिकारी के की स्वीकृति के बाद यह अधिसूचना जारी कर दी है और खंड प्रधानों को प्रेषित की गई है।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!