जसवीर सिंह हंस ) हिमाचल-उत्तराखंड की सीमा पर टौंस नदी के इच्छाड़ी बांध में एक युवक शव मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डैम की सफाई कर रहे कर्मचारियों ने शव मिलने की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद राजबन पुलिस चौकी से पुलिस ने मोके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में शव करीब 25 वर्षीय युवक का लग रहा है
राजबन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पांवटा साहिब के शव गृह में रखवा दिया है जहां पर युवक का पोस्टमार्टम करवा कर आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है युवक की पहचान करवाई जा रही है तथा शिनाख्त करने के बाद आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी तथा युवक की मौत किन कारणों से हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा