( जसवीर सिंह हंस ) देश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए कृत संकल्प है। प्रदेश में मुख्यमंत्री राज्य स्वास्थ्य देखभाल योजना के लाभार्थियों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सरंक्षण योजना की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जाएगी। यह बात आज स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री विपिन सिंह परमार ने इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय शिमला में मेडिकल टैक्नाॅलाॅजी स्टूडेंटस ऐसोसिएशन द्वारा आयोजित इनफ्यूज़न-2018 कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने संबोधन में कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों के 262 पद भरे गये हैं, पैरामैडिकल के लगभग 2000 रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज में पैरा मैडिकल छात्रों द्वारा पढ़ाई के साथ-साथ, अपनी सेवाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि बीएससी मेडिकल टैक्नाॅलोजी के छात्रों को होस्टल तथा स्टाइफंड की सुविधा देने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पैरा मेडिकल स्टाफ के आर एंड पी रूल्स बनाने की प्रक्रिया जल्द अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संस्थानों को और अधिक सुविधा संपन्न बनाने के लिए कार्य योजना बनाई जाएगी।
उन्होंने पैरामेडिकल छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह छात्र पढ़ाई, अस्पताल में अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान करते हैं, जिससे यह समाज के प्रति दायित्व को भी बखूबी निभाते हैं। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी मैडिकल काॅलेज के चिकित्सक छात्रों ने पीजीआई, एम्ज़ तथा विदेशों में अपनी सेवाएं देकर हिमाचल प्रदेश का नाम रौशन किया है। इसी तर्ज पर पैरामेडिकल टैक्नाॅलोजी के छात्र भी देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
इस अवसर पर कैंसर अस्पताल के प्रमुख डाॅ. राजीव कुमार सेम, वरिष्ठ बायो कैमिस्ट आईजीएमसी श्री रामेश्वर दत्त शर्मा को भी उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने दिव्या ठाकुर, वन्दना तथा अन्य पैरामेडिकल स्टूडेंटस को उनकी उत्कृष्ठ प्रतिभा के लिए सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य, इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज डाॅ. रवि चंद शर्मा ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया तथा बीएससी मेडिकल टैक्नाॅलोजी स्टूडेंटस की विभिन्न प्रकार की समस्याओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर निदेशक चिकित्सा शिक्षा श्री अशोक शर्मा, प्रधानाचार्य इंदिरा गांधी मेडिकल काॅलेज डाॅ. रवि चंद शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. जनक राज, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल शिमला डाॅ. रंजना राव, अराजपत्रित कर्मचारी संघ के प्रधान श्री सुखदेव, वरिष्ठ चिकित्सक तथा बीएससी मेडिकल टैक्नाॅलोजी एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।