पांवटा साहिब में टूटी सडको व हादसों के लिए आई पी एच विभाग जिम्मेवार , जगह जगह खोद डाली सड़के

(जसवीर सिंह हंस )  पांवटा साहिब में टूटी सडको  के लिए आई पी एच विभाग को भी  जिम्मेवार माना जा सकता है | आई पी एच विभाग ने जगह जगह सड़के खोद डाली  है | सड़ी गली पुरानी लाइनो को बदला नहीं जा रहा है जगह जगह लीक  कर रही आई पी एच विभाग की लाइनो को विभाग बदल नहीं पा  रहा है | रोजाना राष्ट्रीय राजमार्ग व अन्य सडको को रोजाना को आई पी एच विभाग खोदकर छोड़ देता है | राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोजाना खुदाई से लम्बा जाम लग जाता है | सडको पर खोद दिए गये खड्डे हादसों का कारण बन रहे है

वही आई पी एच विभाग के अधिकारी नेताओ की चमचागिरी में लगे हुए है | व दफ्तर में न मिलकर नेताओ  के पीछे पीछे घुमने में लगे हुए है | लोग अपने काम करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर मरते है परन्तु आम  आदमी की अधिकारियो को कोई चिंता ही नही है | आम आदमी को यह कहकर भगा दिया जाता है कि साहब नहीं है |

साथ ही पांवटा साहिब की कई सड़के भी बदहाल है जिनपर आये दिन कोई न कोई सड़क हादसा होता रहता है | लोगो का कहना है कि कांग्रेस की सरकार में मोजुदा विधायक सुखराम चौधरी ने सडको की बदहाली को लेकर पदयात्रा पर निकले थे अब भाजपा की सरकार आने पर वो कुछ नहीं कर रहे है   | जबकि त्रस्त जनता की  सुध लेना वाला कोई नहीं है जबकि विपक्ष  में बैठी कांग्रेस भाजपा को समय देने का बहाना बना रही है |

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!