नाहन जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की मौत हो गई है। कैदी के शव का आज पोस्टमार्टम किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बुधवार देर शाम करीब सवा 8 बजे कैदी के सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके तुरंत बाद कैदी को जेल में ही प्राथमिक उपचार देकर मेडिकल कालेज नाहन पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कैदी नाहन जेल में 2009 से सजा काट रहा था।
कैदी की शिनाख्त 51 वर्षीय राकेश कुमार पुत्र मौजीराम निवासी हमीरपुर के तौर पर हुई है। माना जा रहा है कि कैदी की मौत हार्ट अटैक से हुई है। बताया जा रहा है कि कैदी का अस्पताल से इलाज भी चल रहा था। बुधवार को फिर से कैदी के सीने में दर्द उठा। जब तक कैदी को अस्पताल पहुंचाया गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामले की पुष्टि डिप्टी जेलर विकास भटनागर ने की है।