नशे के खिलाफ चलाये गए अभियान में जिला चम्बा पुलिस द्वारा पुलिस थाना चुवाडी मे मादक पदार्थ अधिनियम की धारा, 20 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। गत दिवस जब पुलिस चैक पोस्ट बैरियर लाहडू का पुलिस दल बैरियर से होकर आने-जाने वाली गाड़ियों की गहनता से चेकिंग कर रहा था, तो उसी समय एक (न्यू प्रेम )निजी बस नंबर HP68-1926 जो चम्बा से कांगड़ा की तरफ को जा रही थी, को चैकिंग के लिए रुकवाया गया, बस की तलाशी के दौरान बस में सवार नंदू सूपुत्र हीरू निवासी मकुला डाकघर देहाग्रां तहसील चुराह जिला चम्बा के बैग की तलाशी ली गयी तो बैग के अंदर कुल 314 ग्राम चरस/भांग वरामद की गई।
विदित रहे कि उपरोक्त आरोपी नंदू वर्ष 2017 में भी पुलिस चौकी नकरोड के पुलिस दल द्वारा 500 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था। जिस पर मादक पदार्थ अधिनियम की धारा, 20 के तहत पुलिस थाना तीसा में मुकदमा दर्ज किया गया था।











