( जसवीर सिंह हंस ) कांग्रेस नेताओ ने एक बयान में प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल को बेहद निराशाजनक करार दिया । उन्होंने कहा कि सरकार पिछले 2 वर्ष में जिला सिरमौर के लिए कुछ भी नही कर पाई है । उन्होंने कहा कि जयराम सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है ओर 2 वर्ष में रिकॉर्ड कर्मचारियों के तबादले सरकार ने किए है । सरकार केवल तबादलों में मस्त है और आज तक मुख्यमंत्री की पहली घोषणा भी पूरी नही हो पाई है । उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सरकार ने जितनी भी कोरी व झूठी घोषणायें की है उसे जनता पहचान चुकी है ।
उन्होंने कहा कि पिछले 2 वर्ष में जनमंच कार्यक्रम में बीजेपी नेताओं की उपस्थित में सरकारी कर्मचारियों को बेफिजूल में ही प्रताड़ना की जा रही है । कर्मचारियों को डराया धमकाया जा रहा है तथा जनमंच कार्यक्रम जनता का नही बल्कि बीजेपी नेताओं का कार्यक्रम बन कर कर रह गया है। उन्होंने कहा कि सरकार2 वर्ष का कार्यकाल के पूरा होने जश्न मनाना नोटंकी भरा है । उन्होंने कहा कि जय राम सरकार के उड़नखटोले की सरकार है |
चार्जशीट करो.. सस्पेंड करो.. सस्पेंड होता है तो…। जनता के साथ कैसे काम करते होंगे? मेरा दिमाग खराब हुआ तो मुझे बड़े तरीके आते हैं। यह क्या तरीका है तुम्हारा..। इतनी उम्र हो गई। इतना भाषण दिया… मुझे लगा अब तक तुम ठीक हो गए होंगे। दिस इस टू मच। और यह तरीका ठीक नहीं है तुम्हारा। जनता तो तुम्हारे ऑफिस तक आती नहीं होगी। लोग शिकायत कर रहे तुम्हारी। इतना तो तुम हमारे साथ कर रहे हो जनता के साथ क्या करते होंगे। यार बड़ा अन्याय है यह तो । एक्सईएन साहब..! एक बार हिदायत दे दो इस बंदे को। नहीं तो अगर हमें एक्शन लेना पड़ा तो….। यहाँ तक की विधानसभा उपाध्यक्ष ने एस डी ओ को कोबरा सांप तक कह डाला |
यार हम जनता के लिए काम करते हैं हम जनता के सेवक हैं मैं भी आप लोग भी। अगर दो गालियां देकर आप जनता का काम कर भी लोगे तो क्या करोगे। रविवार को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अम्बोया में आयोजित जनमंच कार्यक्रम में जैसे ही बिजली बोर्ड से संबंधित समस्याएं लोगों ने विस उपाध्यक्ष के सामने रखीं, फिर क्या था विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने विद्युत सब डिवीजन पुरुवाला के एसडीओ से उसका जवाब देने को कहा। जवाब देते वक्त जब उन्होंने बजट की बात कही तो विधानसभा उपाध्यक्ष ने एसडीओ की जमकर क्लास लगा दी। कहा कि यदि आप हमारे साथ इस तरह का व्यवहार कर रहे तो आम जनता के साथ किस तरह का व्यवहार करते होंगे । बस फिर क्या था जनमंच सरेआम झंड मंच बन गया | जनमंच कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा एस डी ओ को धमकाने की कांग्रेस ने की निंदा की है तथा कहा है कि कांग्रेस इस बयान की निंदा करती है |












