पांवटा साहिब माइनिंग विभाग को बदनाम करने के लिए लगातार वीडियो वायरल करने वाले नवादा के एक युवक को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर हिमाचल भर में सवाल उठे थे। पिछले दो सप्ताह में माइनिंग विभाग के खिलाफ लगातार बिना तथ्यों और सबूतों के रिश्वत लेने के आरोप लगाए गए थे। इसके बाद क्रशर संचालकों और माइनिंग विभाग की ओर से पुलिस को शिकायत दर्ज की गई थी और पुलिस विभाग का साइबर क्राइम लगातार इस पूरे मामले में जांच कर रहा था। इस मामले में साइबर क्राइम द्वारा मेटा से वीडियो वायरल करने को लेकर जानकारी मांगी गई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई अमल में लाई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक नवादा के युवक आजम को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बता दें कि फेसबुक पर माइनिंग विभाग के खिलाफ कई वीडियो डाले गए थे। सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले में कई और लोग इंवॉल्व हो सकते हैं जिसको लेकर पुलिस साइबर क्राइम जांच कर रहा है।
माइनिंग विभाग ने सभी आरोपो को खारिज करते हुए उक्त विडियो लीज में हो रहे वैध खनन के बताए थे।
इससे पहले भी की थी वीडियो वायरल…
इससे पहले भी उक्त आजम नाम के युवक पर कई आरोप लगे हैं। पहले भी अवैध खनन अधिकारियों पर बिना तथ्यों और सबूत के आरोप लगाए गए थे। जिसमें इस युवक की रामपुर घाट चौकी में जुता परेड भी हुई थी
बताया जा रहा है कि यह युवक अपने ट्रैक्टर क्रशरों पर चलने के लिए अधिकारियों पर दबाव बना रहा था और झूठी वीडियो वायरल कर अधिकारियों को ब्लैकमेल करने की कोशिश कर रहा था इस बार भी आरोपी ईमानदार जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा और बेहतरीन कार्य करने वाले ईमानदार माइनिंग इंस्पेक्टर संजीव कुमार पर झूठे आरोप लगा रहा था इसके बाद क्रेशर संचलको और ग्रामीणों ने इस युवक के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दी थी इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है युवक ने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूल लिया है
वही इस पूरे मामले में डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पूछताछ के लिए एक युवक को लाया गया है। फिलहाल पुलिस और साइबर क्राइम लगातार इन्वेस्टिगेशन कर रहा है और संभव है कि इसमें अन्य कई लोगों की भी इंवॉल्वमेंट सामने आ सकती है।