( जसवीर सिंह हंस ) प्रशासनिक सुधार संगठन तथा पब्लिक अफेयर केन्द्र बंगलुरू के संयुक्त तत्वावधान में आज यहां हि.प्र. सचिवालय में जिला सांख्यिकीय अधिकारियों की एक दिवसीय सघन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य ज़िला सुशासन सुचकांक परियोजना को विकसित करना है, जो देश में इस तरह की पहली परियोजना है।
कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्रशासनिक सुधार संगठन की सचिव डॉ. पूर्णिमा चौहान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ज़िला स्तरीय सुशासन सुचकांक ;क्पेजजण् ळववक ळमअमतदंदबम प्दकमगद्ध पर कार्य करने वाला देश का पहला राज्य है। इस परियोजना के अंतर्गत राज्य के सभी उपायुक्तों से सात महत्वपूर्ण विषयों तथा 18 फोकस विषयों सहित 52 संकेतकों पर विस्तृत विवरण प्राप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज़िला सांख्यिकीय अधिकारी तथा जिला स्तरीय सुशासन नोडल अधिकारी उपयुक्त प्रशिक्षण के उपरांत आंकड़ों को एकत्र करने में सहायता करेंगे। इससे तय समय सीमा के भीतर इस कार्यक्रम को पूरा करने में सहायता मिलेगी और हिमाचल प्रदेश इस परियोजना को कार्यान्वित करने के लिए देश में एक आदर्श, प्रणेता और मिसाल के तौर उभर कर सामने आएगा।
कार्यशाला के दूसरे चरण में सभी प्रशिक्षुओं का हिप्पा में डिजिटल तकनीक से मापन भी किया गया ताकि वे संबंधित ज़िलों में सूचना एकत्रित करने के लिए नवीनतम तकनीक को अपना सके। उन्होंने कहा कि यह राज्य की प्रायोगिक परियोजना होगी, जो डिजिटल इण्डिया निर्माण में निचले स्तर तक सहायता करेगी।