“ पांवटा साहिब से क्यों नहीं जाना चाहता अफसर “ नाम के शीर्षक से महीना भर पहले ही की थी खबर प्रकाशित |
Khabronwala.com को खबरे न प्रकाशित करने की मिली थी धमकिया |
(जसवीर सिंह हंस) DSP पांवटा साहिब की ट्रान्सफर से विधायक किरनेश जंग के समर्थको में ख़ुशी की लहर दोड गयी है क्योकि DSP पांवटा साहिब की ट्रान्सफर विधायक के लिए नाक का सवाल बन गयी थी व उनके राजनीतिक जीवन पर संकट ला रही थी क्युकि एक अन्य कांग्रेस का नेता भी उभर कर आ रहा था | विधायक के समर्थको की अंदरूनी खबरों के मुताबिक पांवटा साहिब के विधायक किरनेश जंग ने सीधे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से कहा था कि DSP पांवटा साहिब का ट्रान्सफर उनकी मुख्य मांग है और मुख्यमंत्री ने विधायक किरनेश जंग की बात उसी समय मान ली थी |
सताधारी राजनीतिक लोग पांवटा में कई सालो से जमे पुलिस के DSP पांवटा साहिब के तबादले के लिए शिमला चक्कर लगा रहे थे तथा मुख्यमंत्री से अफसर की शिकायते कर रहे थे | क्युकि DSP पांवटा साहिब पर शहर में राजनीती करने के आरोप विधायक किरनेश जंग के समर्थक लगा रहे थे | वही अफसर भी अपने राजनेतिक व आला अफसरों से संबंधो के चलते अपनी ट्रान्सफर पहले भी रुकवा चूका था | परिवार के राजनेतिक सदस्य से दिल्ली तक से सिफारिश करवा रहा था | इस अफसर पर पहले भी पत्रकारों व आम जनता से मारपीट तक के आरोप लग चुके है | परन्तु हर बार वह किसी न किसी तरह बच निकलता था | इस बारे में जब पांवटा साहिब के विधायक किरनेश जंग से बात की गयी तो उनका कहना है कि अफसर तो आते जाते रहते है व उनका मकसद पांवटा साहिब का विकास है |