आज पुलिस थाना तीसा में दूरभाष द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सेइकोठी कलोई नाला के पास एक गाड़ी की दुर्घटना हुई है, जो गहरी खाई में गिर गयी है। उपरोक्त सूचना पर पुलिस थाना तीसा का पुलिस दल मौका पर पहुंचा तो अन्वेषण के दौरान पाया कि एक गाड़ी नंबर HP 01 C 0606 जिसे योग राज पुत्र हरि चंद निवासी गॉव व डाकघर सेइकोठी चला रहा था, जो कलोई नाला के पास पहुंचने पर गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गयी। स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की सहायता से गहरी खाई में जाकर देखा तो गाड़ी गहरे पानी में गिरी हुई पाई गई।
चालक योग राज की खोज के लिए सर्च अभियान चलाया गया, खाई अधिक गहरी व पानी का तेज वहाव होने के कारण योग राज की तलाश ना की जा सकी, जो आज दिनांक 06-01-2020 को सर्च अभियान के दौरान घटनास्थल से शव जो पानी के तेज वहाव में करीव दो किलोमीटर आगे वह गया था, को वरामद कर लिया गया है व आगामी अन्वेषण प्रक्रिया जारी है।अन्वेषण के दौरान पाया कि उपरोक्त दुर्घटना गाड़ी की लापरवाही तथा तेज रफ़्तारी के कारण हुई है जिस पर भारतीय दण्ड साहिन्ता की धारा 279,304(A) के अंतर्गत पुलिस थाना तीसा में मुकदमा दर्ज किया गया है।












