गत दिनों सोशल मीडिया पर भाजपा की लड़ाई खुलकर सामने आ गई जहां नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन संजय सिंघल व वर्तमान वाइस चेयरमैन नवीन एक व्हाट्सएप ग्रुप में बीत गए जहां पर गरमा गरम बहस हुई तथा जिसके बाद कई लोगों ने ग्रुप लेफ्ट कर दिया पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संजय सिंघल ने नगर पालिका के चेयरमैन तथा वाइस चेयरमैन पर गंभीर आरोप लगाए वही वर्तमान वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा उनको जवाब देते नजर आए बात यहां तक बढ़ गई की पूर्व चेयरमैन ने चेयरमैन वाइस चेयरमैन पर भ्रष्टाचार के सरेआम आरोप लगा दिए
वही बात इतनी बढ़ गई के वर्तमान चेयरमैन ने पूर्व चेयरमैन को इतना कह दिया कि हमने आपकी तरह कोई बेईमानी से प्रॉपर्टी आ दुकाने नहीं बना दी जबकि पूर्व चेयरमैन ने कुछ ऑडियो क्लिप्स जो कि भ्रष्टाचार से जुड़ी बताई जा रही है सार्वजनिक करने की तथा इस्तीफे देने की बात कह दी अब देखते हैं कि भाजपा की अंदरूनी लड़ाई सोशल मीडिया पर वायरल होगी हो गई है यह नियुक्त किया अभी और भयंकर रूप लेगी |
नगर परिषद पांवटा साहिब के पूर्व
चेयरमैन संजय सिंघल ने डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन व सफाई के लिए किए जा रहे ख़र्च
पर उठाए सवालिया निशान
उन्होंने कहा कि नगर परिषद सेल्फी एक्सपर्ट है, सभी काम सिर्फ सोशल मीडिया पर हो रहे हैं | ये डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन का जो शोर शहर में मचाया जा रहा है इसमें जमकर भ्रटाचार हुआ है, बिना किसी सदन में पास किए मनमर्जी की शर्तें ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के लिए बना दी गई, क्या शहर के लोगों को पता है कि इस अभियान में 67 लाख रूपए सालाना बाहर से आए ठेकेदार को देना होगा | नगर परिषद की सालाना सफाई का बजट 150 लाख रूपए पर पहुंच गया है और सफाई आप सबके सामने है |
दरअसल सोशल मीडिया पर स्वच्छता मिशन पांवटा साहिब के व्हाट्सएप ग्रुप में पूर्व चेयरमैन संजय सिंघल ने नगर परिषद में डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन व सफाई के लिए किए जा रहे ख़र्च पर सवालिया निशान उठाए हैं।
वहीं पूर्व चेयरमैन ने यमुना होटल में ₹360000 के शराब के बिल पास कराने पर भी जनप्रतिनिधि के पतिदेव के ऊपर निशाना साधा वहीं उन्होंने बताया कि कृष्णा देवी के घर पर गली को बनवाने में ₹650000 खर्च किए गए हैं जो कि नगर परिषद ने नियमों को ताक पर रखते हुए इस गली का निर्माण किया है तथा इस गली में सिर्फ भेंसे बांधी जाती हैं उसके नीचे भी टाइले बिछाई हुई है इसकी आर टी आइ की सूचना उनके पास है वही उन्होंने बताया कि ज्यादातर गलियों में जहां टाइले बिछाई जा रही हैं उसमें ₹400 का गटका डाला गया है भुगतान ₹3200 प्रति ट्रेक्टर के हिसाब से किया है
नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन संजय सिंघल ने सोशल मीडिया पर खूब भड़ास निकाली तथा उन्होंने उपाध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि नगर परिषद के ठेकेदारों ने और आम जनता ने उन्हें बहुत से ऑडियो क्लिप सेंड किए हुए हैं जिसमें बिल्कुल साफ तौर पर नगर परिषद के उपाध्यक्ष तथा अध्यक्ष के पतिदेव धन की मांग कर रहे हैं उन्होंने कहा कि थोड़ी देर रुकने के बाद वह स्थानीय विधायक से मिलकर इन ऑडियो क्लिप को सार्वजनिक करेंगे तथा अति शीघ्र प्रेस वार्ता कर इस मामले को जनता के सामने लाएंगे उन्होंने कहा कि शहर के लोगों के हाउस टैक्स के पैसे शराब में उड़ाए जा रहे हैं तथा यह सब भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है |