पावटा साहिब : खैर के पेड़ काट ले गए चोर, डीएफओ पर सवालिया निशान

पावटा साहिब के भूपूर में चोरों ने वन विभाग की जमीन से खेर के पेड़ों को काटकर वन विभाग पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं वही सवालों के घेरे में आए डीएफओ लोगों के फोन तक नहीं उठाते वह ब्लैक लिस्ट में डाल देते हैं खैर के स्टोरी मामले में खबरोवाला के संपादक ने जब उनसे संपर्क करने का कोशिश किया तो उनका फोन बिजी आया जिसके बाद सूत्रों ने पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई है

वहीं स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग की गस्त पर भी सवालिया निशान है तथा वन विभाग के डीएफओ पर भी गंभीर सवाल उठ रहे हैं कि कहीं वन विभाग की मिलीभगत से ही वन काटूओ ने इस सारी कार्यवाही को अंजाम तो नहीं दिया अपने घर के लिए एक आध ट्रैक्टर भरकर ले जा रहे रेत बजरी वालों को परेशान करने वाले डीएफओ पर इतनी बड़ी चोरी हो जाने के बाद भी कोई कड़ी कार्रवाई न करने को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं ऐसे में देखना होगा कि शहर के नजदीक वन विभाग की भूमि से खेर के 10 पेड़ चोरी हो जाने के बाद वन विभाग क्या कार्रवाई करता है

मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस को खैर के पेड़ के चोरी होने की एक वीडियो मिली है तथा एक लिखित शिकायत वन विभाग के रेंज ऑफिसर की तरफ से प्राप्त हुई है उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि इसमें वन विभाग की तरफ से क्या कार्रवाई की गई है तथा वन विभाग की गश्त पर भी जांच की जा रही है कि आखिर शहर के नजदीक से आखिर खेर के 10 पेड़ कैसे चोरी हो गए तथा वन विभाग को 10 पेड़ काटे जाने की भनक तक नहीं लगी डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है तथा चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!