उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने आज यहां नाबार्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि कृषि एवं बागवानी में उपाधि प्राप्त बेरोजगार युवाओं के लिए कृषि वाणिज्य केंद्र और कृषि क्लिनिक केंद्र खोलने के लिए विशेष योजना आरंभ की गई है जिसके तहत कृषि एवं बागवानी के उत्पाद, उर्वरक तथा कीटनाशक दवाईयां इत्यादि के कारोबार के लिए विशेष अनुदान प्रदान किया जाएगा ।उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत विज्ञान विषय में दस जमा दो कक्षा 50 प्रतिशत में उतीर्ण करने वाले और कृषि संबधित कोई कोर्स किया गया हों ऐसे युवा भी पात्र माने जाएगें ।
उपायुक्त ने बताया कि सिरमौर जिला में कृषि एवं बागवानी में डिग्री प्राप्त किए काफी युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं ऐसे युवाओं के लिए स्वरोजगार का सबसे अच्छा सुनहरी अवसर है कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि वाणिज्य केंद्र खोलकर अपनी आजीविका का साधन बनाऐं । उन्होने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत पात्र युवा को व्यक्तिगत तौर पर 20 लाख तथा समूह में कारोबार आरंभ करने के लिए एक करोड़ तक के ऋण प्रदान किए जाएगें ।
उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लाभार्थी को 36 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा जबकि महिलाओं तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के युवाओं को 44 प्रतिशत अनुदान देने की व्यवस्था इस कार्यक्रम में की गई है । उन्होने कहा कि 5 लाख रूपये तक के प्रोजेक्ट पर 100 प्रतिशत ऋण और पांच लाख से अधिक योजना पर कुल प्रोजेक्ट का 85 प्रतिशत ऋण के रूप में प्रदान किया जाएगा । उन्होने कहा कि ऋण की अदायगी 5-10 वर्ष की अवधि में की जाएगी ।
उपायुक्त ने कृषि एवं बागवानी में प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं का आहवान किया है कि वह सरकारी नौकरी की तलाश में अपने जीवन का बहुमूल्य समय व्यर्थ में न गवाऐं बल्कि नाबार्ड द्वारा संचालित कृषि वाणिज्य केंद्र इत्यादि कार्यक्रम का लाभ उठाऐ जिससे उनको अपने तकनीकी क्षेत्र में आगे आने के लिए विशेष अवसर उपलब्ध होगें ।
इस अवसर नाबार्ड के जिला प्रबंधक गौरव शर्मा ने बताया कि नाबार्ड द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए अनेक कार्यक्रम कार्यान्वित किए जा रहे हैं जिससे अनेक व्यक्ति विशेषकर महिलाऐं अपना कारोबार आरंभ करके स्वाबलंबन की ओर अग्रसर हो रही है । अधिक जानकारी के लिए नाबार्ड कार्यालय नाहन के दूरभाष न0 01702-222074 और जिला प्रबंधक नाबार्ड गौरव शर्मा के मोबाईल न0 9857071000 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।