पांवटा साहिब महिला की मौत मामला संदिग्ध

बाकुआ  गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गयी है । हालांकि उक्त महिला को जंगल में पड़े देखने वाली अन्य महिलाएं पेड़ से गिरने की बात कह रही है। जबकि महिला के शरीर पर चोटों के कोई निशान नहीं है। लिहाजा मौत का अन्य कारण भी माना जा रहा है। महिला की मौत की असली वजह  पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आ सकेगा। इसके लिए विरसा को आईजीएमसी शिमला भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारण का पता चल सकेगा |

42 वर्षीय महिला तारो देवी पत्नी धर्म पाल जंगल में लकड़ियां लेने गई थी गांव की महिलाओं ने जंगल की तरफ जाते हुए देखा की तारों देवी जंगल में पड़ी है। उन्होंने तुरंत ही गांव व महिला के पति धर्म पाल को  यह खबर दी और उसको लेकर पांवटा साहिब सिविल अस्पताल लाया गया । जांच के दौरान पता चला कि महिला के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं है। बताया जा रहा है कि मौत हार्टअटैक से हुई है। अस्पताल में लाने  से पहले ही महिला की मौत हो गई थी। शव को पोस्टमॉर्टम कर शव परिवार वालो को सोंप दिया गया है । इस बारे में सिविल हस्पताल पांवटा साहिब के डॉक्टर  राजीव चौहान ने मामले की पुष्टि की है।

Related Posts

Next Post
Twitter Youtube
-->
error: Content is protected !!