सैंज में पार्वती परियोजना के खिलाफ विशाल धरना,लारजी पंचायत के प्रभावितों ने स्थानीय विधायक पर लगाया अनदेखी का आरोप

(नीना गौतम) पार्वती परियोजना चरण तीन में रोजगार को लेकर चले अनशन ने अब विशाल धरने प्रदर्शन का रूप ले लिया है। क्रमिक अनशन जहां 12वे दिन में प्रवेश कर गया है वहीं मंगलवार को घाटी के कई पंचायत प्रतिनिधि व बंजार के नेता प्रतिपक्ष आदित्य विक्रम सिंह भी समर्थन में उतरे। मंगलवार को जहां अनशन स्थल पर प्रदर्शन हुआ वहीं सैंज बाजार में ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर पर्दार्धन किया और नायव तहसीलदार के माध्यम से सरकार व एनएचपीसी को ज्ञापन भी भेजा।

उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत लारजी में अस्थाई रोजगार की मांग को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे प्रभावितों की मांगों का 12 दिनों के बाद भी कोई हल नहीं निकल पाया है। वहीं प्रभावितों ने स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी पर भी अनदेखी का आरोप लगाया है। पार्वती परियोजना में अस्थाई रोजगार की मांग को लेकर अनशन कर रहे ग्रामीणों के समर्थन में कांग्रेस पार्टी भी उतर आई है और भाजपा का एक धड़ा भी उनका समर्थन कर रहा है। मंगलवार को भी ग्रामीण धरने स्थल पर डटे रहे इस दौरान बंजार कांग्रेस के प्रत्याशी रहे आदित्य विक्रम सिंह भी अनशन स्थल पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय स्वर्गीय मंत्री करण सिंह के प्रयासों से 18 लोगों को पार्वती परियोजना में रोजगार दिया गया था। लेकिन भाजपा सरकार यह बताएं कि उनके कार्यकाल में कितने लोगों को रोजगार दिया गया है।

You may also likePosts

 आदित्य विक्रम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार बने आज ढाई साल का समय हो गया है ऐसे में वे प्रभावित लोगों को रोजगार देना तो दूर उन्हें अस्थाई रोजगार भी मुहैया नहीं करा पा रहे हैं। जिससे यह साफ पता चलता है कि सरकार पार्वती परियोजना से किसी भी प्रकार की वार्ता को सफल करने में सफल रहा है। वहीं पंचायत की प्रधान कांता देवी ने बताया कि अस्थाई रोजगार की मांग जायज है और प्रभावित पंचायत के तहत उनकी भी हिस्सेदारी है। कांता देवी ने बताया कि नियमों के अनुसार 40 लोगों को रोजगार दिया जाना था लेकिन 13 ही लोगों को रोजगार दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक उनकी जानबूझकर अनदेखी कर रहे हैं जिसका खामियाजा उन्हें आने वाले दिनों में भुगतना होगा।

इस दौरान लोगों ने जहां एनएचपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की वहीं सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ भी लोगों ने खूब गुबार निकाला। प्रभावितों ने नारे लगाए की जयराम को भेजो न्यूज तेरा बल्ब हो गया फ्यूज। लोगों का कहना था कि विधायक इस मामले को सुलझाने में नाकामयाब हुए हैं।

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!