जिला बिलासपुर में लिंगानुपात में सुधार लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के साकारात्मक परिणाम सामने आने लगे हैं वर्तमान में जिला में लिंगानुपात 1000 लड़को के मुकाबले 1022 बेटियों तक पहुंच गया है जो कि जिला के लिए एक गौरव की बात है। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ अभियान के तहत आयोजित टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ अर्से से प्रशासन द्वारा लिंगानुपात में समानता लाने के लिए किए जा रहे प्रयासों का प्रतिफल यह है कि लोगों में लड़का-लड़की एक समान की विचारधारा पनपने लगी है।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में बेहतरीन कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व पंचायतों को प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जिला में शत्प्रतिशत परिणाम व शिक्षा में गुणवत्ता बढ़ाने के उदे्श्य से आयोजित की जाने वाली प्री-बोर्ड की परीक्षाओं में ब्लाक स्तर पर 10वीं व 12वीं की कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बेटियों को प्रशासन द्वारा सम्मनित किया जाएगा।
जबकि आगामी बोर्ड की जमा दो की परीक्षाओं में जिला में प्रथम स्थान पर आने वाली बेटी को प्रशासन द्वारा 21 हजार रूपए देकर पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने विभाग को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने के लिए जनमंच कार्यक्रम के तहत आयोजित की जाने वाली प्री-जनमंच गतिविधियों में भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे में लोगों को जागरूक करें तथा अन्य गतिविधियों के साथ नुक्कड़ नाटकों का आयोजन करके भी जागरूकता का संदेश दें। उन्होंने बताया कि हर माह के प्रथम शुक्रवार को मातृ-शिशु बैठकों का आयोजन किया जा रहा है जिसके माध्यम से लोगों में बेटा-बेटी एक समान धारणा का संदेश दिया जा रहा है जिसके कारण जिला में लिंगानुपात में बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा कि लोगों को घर-द्वार पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के बारे जागरूक करने के लिए आशा वर्कर और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को जागरूकता किटें उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि वे सप्ताह में दो बार मिलकर फील्ड में प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करें। उन्होंने सीडीपीओ को भी निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए वे भी फील्ड में जाएं।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी अंजु वाला ने विभाग द्वारा जिला में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। इस मौके पर एसडीएम प्रियंका वर्मा, एसडीएम शशिपाल शर्मा, एएसपी भागमल, पीओ डीआरडीए संजीत सिंह, डा0 ऋषि टंडन के अतिरिक्त समस्त सीडीपीओ के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें