(जसवीर सिंह हंस ) बद्रीपुर प्रतिष्ठित दुकान के मालिक के साथ लूट का प्रयास होने की सूचना है। हालांकि बदमाश संख्या में तीन बताये जा रहे है किन्तु अभी तक पुलिस पकड के बाहर है। आज सुबह भी बार बार पुलिस को फोन पर करने पर पुलिस नही पहुंची इस बात को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। पुलिस के रवैये से लोग खासे नाराज नजर आ रहे है । रात को वारदात के बाद भी पीड़ित के पुलिस स्टेशन में शिकायत करने के बावजूद पुलिस मोके पर नहीं आई जबकि पीड़ित रात भर अपने घर में सहमा रहा |
प्राप्त जानकारी के अनुसार परचून दुकान के मालिक राजू माजरा वाले बीती देर रात्रि को जब दुकान बन्द करके घर की ओर जा रहे थे तो तीन बदमाशो ने उनका रास्ता रोक कर उनका पैसों से भरा थैला छीन लिया और उन्होने थेला वापिस छिनने पर उनके साथ मारपिटाई भी की । इतना ही नही उनको झाडियों में गिराकर मारा पीटा गया किन्तु उन्होने थेला नही छोडा शोर शराबा सुनकर आस पास के लोग एकत्र हुए तब बदमाश भागने में कामयाब हो गये। बताया जा रहा है कि वे मोटर साइकिल पर सवार थे। मोके पर शोर मचाने के बाद अपराधी भाग निकले | पड़ोसियों का कहना है कि उन्कोने देखा कि लाल रंग कि बाइक पर अपराधी आये थे वे कुल तीन लोग थे |
सुबह पुलिस ने मौका मुआयना थी किया काफी फोन करने के बाद पुलिस मौका पर पहुंची। हैरत की बात तो यह भी है कि जब पुलिस के आला अधिकारियेां को लेागो ने सुचित किया तब कही जाकर पुलिस की नीद खुली और यह पूछने की लगी कि बताओ कौन कौन थे तभी हम पकड सकते है। मारपिटाई दहशत, मानसिक तनाव अधेरा आदि आदि के चलते पीढित पहचान नही कर सका। डीएसपी पांवटा का कहना है कि जैसे ही सूचना मिली पुलिस मौका पर गयी थी तलाश की जा रही है। लोगोंकी सुरक्षा पुलिस का प्रथम कर्तव्य है।