आज दिनांक 31/12/2016 को महिला मोर्चा पांवटा साहिब मंडल की बैठक शिवानी वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे भाजपा जिला अध्यक्षः सुखराम चोधरी और भाजपा जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला चौहान विशेष रूप से आमंत्रित थी बैठक में महिला मोर्चा पांवटा साहिब मंडल ने निर्णय लिया की हर बूथ पर दस महिलायों को जोड़ा जायगा ताकि भारतीय जनता पार्टी को हर बूथ पर मजबूत किया जा सके व 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने के लिए महिलायों को आगे लाया जा सके |
शकुंतला जी ने कहा की आने वाली 4 तारीख को प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष इंदु गोसवामी पांवटा साहिब में आ रही है | आज की बैठक में महामंत्री पूनम गुप्ता शिवानी शर्मा , बेनजीर सरिता ठाकुर कवलजीत कौर निन्द्रो देवी तारो देवी प्रेमलता पार्षद सीमा देवी , प्रेम लता , आशा तोमर , सुमन गर्ग आदि महिलाओ सहित , नवीन शर्मा , पवन चौधरी , हितेंदर कुमार , अरविन्द गुप्ता व शमशाद अली हाशमी आदि उपस्थित थे |