जिला परिषद सदस्य दयाल प्यारी की शिकायत पर सराहां पुलिस ने स्टेट मार्केटिंग बोर्ड के चेयरमैन व शीर्ष नेता बलदेव भंडारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के अलावा एससी/एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है। बुधवार देर रात को मामला दर्ज़ कर लिया गया है। वीरवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने भी भंडारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। सूत्रों का कहना है कि चुनाव से पहले भाजपा नेत्री व नेता के टकराव से नुकसान होने की संभावना पैदा हो गई थी।
लिहाजा बीजेपी ने दलित नेत्री दयाल प्यारी की शिकायत पर न केवल भंडारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया, बल्कि पुलिस ने भी मामला दर्ज कर लिया है। 4 मई को सराहां में मुख्यमंत्री की रैली के दौरान उपजा विवाद लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। वीरवार को शिमला संसदीय क्षेत्र निर्दलीय प्रत्याशी रवि कुमार ने भी डीसी कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया था। उनकी मांग थी कि दलित नेत्री से सरेआम मंच पर हुई बदसलूकी को लेकर गिरफ्तारी की जानी चाहिए। पुलिस अधिकारी ने सराहां थाना में मामला दर्ज होने की पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में सबसे पहले दलित शोषण मंच ने गवर्नर सहित महिला आयोग को पत्र लिखा था। इसके बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।