माजरा मे एक व्यक्ति साजिद आली निवासी माजरा ने शिकायत दर्ज करवाई कि सोमवार की रात्री को इसकी पशुशाला से कोई इसकी घास काटने की मशीन चोरी कर ले गया है तथा इसके पड़ोसी ने इसे बतलाया की उस रात्री को उसने तीन व्यक्तियों को जिनमे विजय कुमार निवासी नया गाँव माजरा, पवन कुमार निवासी नया गाँव माजरा व साजिम अली निवासी माजरा को अपनी छत से वहाँ घूमते हुए देखा है|
जिस पर पुलिस ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए उपरोकत तीनों व्यक्तियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई घास काटने की मशीन को भी बरामद किया गया I जिस पर पुलिस थाना माजरा मे मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।मामले की पुष्टि सिरमौर के पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा ने की है |