माजरा थाने के अंतर्गत आने वाली 6 पंचायतें मिश्रवाला, माजरा, पुरुवाला, भगवानपुरा, पलहोडी, हरिपुरखोल और लोहगढ़ जो की पूरी तरह सील की गई है इन पंचायतों में अब ड्रोन कैमरे के द्वारा नजर रखी जा रही है
जिला दण्डाधिकारी ने विकास खंड पौंटा साहिब की 6 पंचायतों को सील करने के आदेश जारी किए है और
आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड संहिता कि विभिन्न धाराओं के तहत कड़ी कार्यवाई करने कें लिए कहा है
पुलिस अधीक्षक सिरमौर द्वारा इन पंचायतों में ड्रोन और अन्य माध्यमों से कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं। इन आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड संहिता कि धारा 269, 270 और 188 के तहत कड़ी कार्यवाई की जाएगी।