पांवटा साहिब : माजरा में आयोजित हुआ जनमंच कार्यक्रम शिक्षा मंत्री ने की अध्यक्षता

 

( जसवीर सिंह हंस ) सिरमौर जिला के नाहन निर्वाचन के माजरा में आज जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न विभागों से संबधित कुल 281 मामले प्राप्त हुए जिनमें से 33 मामलों का मौका पर निपटारा किया गया जबकि शेष 248  मामलों को दस दिन के भीतर निपटाने के लिए संबधित विभाग को भेजे गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री श्री सुरेश भारद्वाज ने की ।

उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के लिए 231 मामले लोगों द्वारा संबधित पंचायत के सचिव के माध्यम से प्रस्तुत किए गए जिनमें 103 शिकायतें और 131 मांग के रूप में शामिल थे । इसके अतिरिक्त 178 आवेदन लोगों द्वारा मौके पर प्रस्तुत किए गए ।

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री द्वारा बेटी है अनमोल कार्यक्रम के तहत आठ कन्याओं को दस-दस हजार की बैंक एफडी तथा इस क्षेत्र की दस नवजात कन्याओं के अभिभावकों को जिला प्रशासन की ओर से बधाई पत्र, उपहार और एक-एक पौधा प्रदान किया गया । इसके अतिरिक्त शिक्षा मंत्री द्वारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत 350 पात्र महिलाओं को मुत रसोई गैस कुनेक्शन प्रदान किए गए ।

इस मौके पर राजस्व विभाग द्वारा 110 हिमाचली, जाति, ओबीसी प्रमाण पत्र, 12 भू-इंतकाल, एक वसीयत, सामाजिक सुरक्षा पैंशन से संबधित 150 प्रमाण पत्र और स्कूल में उपयोग में आने वाले एक सौ से अधिक विभिन्न प्रमाण पत्र जारी किए गए । इसके अतिरिक्त जनमंच के दौरान स्वास्ुथ्य और आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और दवाईयां मुत वितरित की गई ।

इस मौके पर संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और इसे प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को प्रदेश के प्रत्येक जिला के एक विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया जाता है ताकि संबधित क्षेत्र के लोगों की समस्याओं व शिकायतों का निपटारा मौके पर किया जा सके । उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनमंच में लोगों द्वारा उठाए गए मुददों को गंभीरता से लें और जिन विभागों को मामले प्रेषित किए गए है उनका दस दिन के भीतर समाधान करना सुनिश्चित करें ।

उन्होने कहा कि प्रदेश के शिक्षण संस्थानों में रिक्त पडे पदो को भरने के लिए प्रभावी पग उठाए गए है तथा शीघ्र ही अध्यापकों की बैचवाईज भर्ती की जा रही है । इसके अतिरिक्त अध्यापको के पदो सीधी भर्ती के माध्यम से भी हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से की जा रही है । उन्होने कहा कि प्रदेश के जनजाति एवं पिछड़े क्षेत्रों में स्कूल प्रबंधन समिति के माध्यम से अध्यापकों की भर्ती की जाएगी ताकि इन क्षेत्रों मेें बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो ।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही असंख्य शिक्षण संस्थान खोले गए परन्तु  बजट का कोई प्रावधान नहीं किया गया । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार सभी स्कूलों एवं कॉलेजों में रिक्त पड़े पदोें को भरने के लिए प्रतिबद्ध है और शीघ्र ही इसका समाधान हो जाएगा । उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षण संस्थानों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने पर विशेष बल दिया जा रहा है ।

You may also likePosts

उन्होने कहा कि माजरा स्थित हॉकी हॉस्टल की अनेक प्रतिभाओं ने राष्ट्रीय एवं अर्न्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया गया है जोकि गौरव का विषय है । उन्होने बताया कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा के परीक्षा भवन का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा करवा दिया जाएगा जिसके लिए मुख्यमंत्री द्वारा पहले ही दस लाख रूपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है । इससे पहले स्थानीय पंचायत प्रधान विजेश गोयल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया औ माजरा में जनमंच कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर ललित जैन, पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी, सहित जिला व उप मण्डल पांवटा के सभी अधिकारी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!