( जसवीर सिंह हंस ) पावटा साहिब ट्रैफिक पुलिस जो कि एक बेहतरीन काम कर रही है पर गत दिनों उंगली उठी थी कि पावटा साहिब के मैनकाइंड उद्योग ने सड़क को पार्किंग बनाया हुआ है तथा पुलिस उसके वह नहीं हटवा रही जिसपर आज पावटा साहिब के ट्रैफिक इंचार्ज अमित अपनी टीम के साथ पावटा साहिब से संतोखगढ़ पुरवाला जाने वाले रोड पर पहुंचे जहां पर मैनकाइंड उद्योग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अवैध रूप से गाड़ियां सड़क पर पार्क की हुई थी
जिसके बाद वाहन सड़क पर खड़े रहने के कारण वहां पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी तथा इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन को की थी गौरतलब है कि है रास्ता नाहन व चंडीगढ़ के लिए जाता है तथा इस रोड पर वाहनों की आवाजाही पुल बनने के बाद बढ़ गई थी परंतु गत कई दिनों से चेतावनी देने के बाद वह खबरें प्रकाशित होने के बावजूद भी मैनकाइंड उद्योग की दादागिरी चली हुई थी तथा रोड पर ही अवैध पार्किंग बनी हुई थी |
जिसके बाद आज सुबह ही खबरोंवाला ने यह मुद्दा अधिकारियों तक पहुंचाया जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे किए गए अवैध वाहनों को हटाने की चेतावनी दी जिसके बाद चंद मिनटों में ही सारे वाहन हटा दिए गए वही मैनकाइंड प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा कोई भी वाहन सड़क पर खड़ा दिखा तो उसको क्रेन से उठाकर थाने में जप्त कर लिया जाएगा व चालान किया जायेगा जिसके बाद मैनकाइंड उद्योग के अधिकारियों की सिट्टी पिट्टी गुल हो गई वहीं आम जनता ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से खुशी दिखी तथा पावटा साहिब ट्रैफिक पुलिस का धन्यवाद किया












