राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की राज्य स्तरीय समिति की अध्यक्ष राजवंत संधू ने आज यहां कहा कि डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण का कार्य हर हाल में सौ फीसदी नियमित तौर पर सुनिश्चित किया जाए। राजवंत संधू ने यह बात आज नगर परिषद पांवटा के निरिक्षण के दोरान कही | इस मौके पर पहुंचे साहिब के नगर परिषद में प्लास्टिक के कूड़े स्कोर निपटान के लिए लगाई गई मशीन का लाइव डेमो भी दिया गया जिस पर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की राज्य स्तरीय समिति के अध्यक्ष राजवंत संत तूने संतुष्टि जताई तथा मशीन को नगरपालिका के सेट में ही चलाने के निर्देश जारी किए |
राजवंत संधू ने जोर देकर कहा कि डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण से जहां नियमित तौर पर घरों से ठोस और तरल कचरा प्राप्त किया जा सकेगा, वहीं शहर और शहर के आसपास प्लास्टिक व पॉलिथीन इत्यादि के हॉट स्पॉट भी नहीं बनेंगे। डोर टू डोर कचरा एकत्रीकरण से शहर में जगह-जगह डंपर रखने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि डंपर रखने से अक्सर कूड़े के ढेर सड़कों पर फैलते हैं और इससे बंदरों और बेसहारा जानवरों की समस्या भी उभर कर सामने आती है।
किसी भी
शहर को साफ सुथरा रखने के लिए कचरे का नियमित निपटान अत्यंत आवश्यक रहता है।
राजवंत संधू ने कहा कि सिरमौर जिले के शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों
में भी कचरा प्रबंधन को लेकर प्रभावी कार्ययोजना के तहत काम होना चाहिए। उन्होंने
कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर भी मिनी कलेक्शन सेंटर स्थापित किए जाएं ताकि
प्लास्टिक और पॉलिथीन कचरे को एकत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कृषि और
बागवानी में हो रहे रासायनिक स्प्रे के खाली कंटेनरों का उपयोग पानी और खाद्य
पदार्थों की स्टोरेज में किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। कृषि और बागवानी विभाग
के अधिकारी आम लोगों में इसको लेकर जागरूकता पैदा करें।
उन्होंने नगर परिषद पांवटा को विशेष तौर से ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन की दिशा में और कारगर कदम उठाने की हिदायत दी। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण की राज्य समिति अध्यक्ष ने नगर परिषद के ठोस कचरा प्रबंधन संयंत्र का भी दौरा किया। उपायुक्त डॉ आरके परुथी ने कहा कि सिरमौर जिला के नगरीय क्षेत्रों के अलावा समूचे जिले को स्वच्छता के लिहाज से परिपूर्ण बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर उपायुक्त सिरमौर आरके परुथी के अलावा अन्य प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। इस मौके पर एसडीएम पोंटा साहिब लाल वर्मा नगर परिषद की चेयरमैन कृष्णा धीमान वाइस चेयरमैन नवीन शर्मा ईओ एस एस नेगी जे ई ललित गोयल अकाउंटेंट बारू राम शर्मा सफाई निरीक्षक आदि लोग भी उपस्थित थे