मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी दोनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। देर रात दोनों को अस्पताल में दाखिल किया गया है। दोनों जवान मुख्यमंत्री के कांगड़ा दौरे के दौरान उनके साथ ही थे। बताया जा रहा है एक नेरचौक व दूसरा सराज के कांढा का रहने वाला है। दोनों ही कर्मचारी मुख्यमंत्री के साथ कांगड़ा दौरे सहित कैबिनेट की बैठक में भी मौजूद रहे हैं। अब कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए और कौन लोग इन के दायरे में आ सकते हैं इसकी जांच शुरू कर दी गई है।
बीते दिन पालमपुर में एक भाजपा नेता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा नवनियुक्त मंत्री राकेश पठानिया के पीएसओ भी बीते दिनों संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद से मंत्री परिवार सहित आइसोलेट हैं। मंत्री एक कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। लेकिन उनका कुछ दिन में दोबारा सैंपल लिया जाएगा। वहीं, पीएसओ का परिवार संक्रमित पाया गया है।
मौजूदा समय में प्रदेश सरकार के एक नवनियुक्त मंत्री सुखराम चौधरी कोरोना पॉजिटिव हैं, जो आइजीएमसी शिमला में उपचाराधीन हैं। उनकी पत्नी, दो बेटियां व स्टाफ भी कोरोना की चपेट में है।