देश नरेंद्र मोदी और पार्टी नड्डा जी के हाथों मजबूत हुई : जयराम ठाकुर

Khabron wala 

शिमला : पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि एक तरफ जहां देश की कमान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सुरक्षित हाथों में है वहीं उस दल की कमान हमारे छोटे से पहाड़ी प्रदेश के बेटे जगत प्रकाश नड्डा के पास है जो आज दुनिया का सबसे बड़ा राजनैतिक संगठन है। दोनों ही शीर्ष नेताओं का हिमाचल से गहरा नाता है और दोनों हमारे प्रदेश की चिंता भी बहुत करते हैं। देवभूमि हिमाचल की समस्त जनता की ओर से मैं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जी का हार्दिक अभिनंदन और अभिनंदन करता हूँ। बिहार में एनडीए की शानदार जीत की उन्हें बधाई देता हूँ। पार्टी के अध्यक्ष के नाते नड्डा जी ने अपने कार्यकाल की एक छाप छोड़ी है और जीत का एक क्रम देश के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंचाने में आपदा योगदान स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। बिहार की जीत के बाद देश में एक बड़ा संदेश गया है जो पार्टी को आगे ले जाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। पार्टी बड़ी है तो कार्यालय भी बड़ा होना चाहिए था जिस कमी को आज राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आकर पूरा कर दिया है। अब शिमला मुख्यालय में पार्टी का जल्द बड़ा कार्यालय बनकर तैयार होगा जिसका आज अध्यक्ष जी ने शिलान्यास किया है। उन्होंने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के तीन साल दो दिन पहले पूरे हुए हैं। आज पूरा हिमाचल महसूस कर रहा है कि इस दौर में बर्बादी हुई है हर जगह तबाही हुई है। 2023 से प्राकृतिक आपदा का कहर बरप रहा है। हमने सोचा सरकार को इतनी तबाही के बाद अपने खर्च कम करने चाहिये थे लेकिन उस सरकार ने सरकार का जश्न भी वहां मनाया जहां सबसे ज्यादा तबाही हुई है। पूरे हिमाचल में 400 लोगों की जिंदगियां चली गई लेकिन सरकार ने जश्न मनाया। एक तरफ आपदा एक्ट की आड़ में पंचायत चुनाव लटकाए तो वहीं दूसरी और सरकार ने जश्न पर करोड़ों रुपए फूंक दिये। जब पांच साल का हमारा कार्यकाल 2022 में समाप्त हुआ तो प्रदेश पर 70 हजार करोड़ का ऋण था। हमने पांच साल मात्र 20 हज़ार का ऋण लिया लेकिन व्यवस्था परिवर्तन का नारा देने वाली इस सरकार ने मात्र 3 साल के कार्यकाल में करीब 40 हज़ार करोड़ का ऋण ले लिया है। आप कल्पना कर सकते हैं प्रदेश की क्या हालत इन्होंने कर दी है। मैं नड्डा जी को बधाई देना चाहता हूँ इन्होंने कांग्रेस को बोलेरो गाड़ी में फिट कर दिया तो हमारा भी लक्ष्य है कि हम कांग्रेस को यहां ऑल्टो कार में फिट कर देंगे। पूरा हिमाचल इन्होंने आज बर्वाद कर दिया है। कहीं विकास नहीं हो रहा है। गारंटियों का हाल तो जनता देख ही रही है। ऐसी बर्बादी देख मन पीड़ा से भर जाता है। ये प्रदेश कांग्रेस का नहीं है हम सबका है। आइए आज संकल्प लें कि इस भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए काम करें। निश्चित रूप से आने वाले समय में जहाँ देश के अन्य राज्यों में भी भाजपा की सरकारें बनेगी तो हिमाचल में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी।

 

 

 

 

Related Posts

Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!