बद्दी के वर्धमान चौक पर डस्टबीन से ट्रेवलिंग बैग में महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। महिला का नाम निर्मला है और वह जून में अपने पति के साथ काम की तलाश में बद्दी आई थी। पति-पत्नी वर्धमान कंपनी में काम करते थे और यहां पास में किराए के कमरे में रहते थे । महिला की उम्र 25 से 35 के बीच में होने की संभावना है। महिला ने माथे में सिंदूर भरा हुआ है इसी के आधार पर पुलिस यह मान रही है कि महिला शादीशुदा रही होगी। पुलिस को डस्टबीन में फैंके गए ट्रेवलिंग बैग की जानकारी डेढ से दो घंटे पहले ही मिली थी।
पुलिस के सामने सबसे बडी चुनौती महिला की शिनाख्त की होगी। तकरीबन 6 से 8 साल पहले नाहन के समीप मारकंडा नदी के किनारे एक महिला व बच्ची का शव भी सूटकेस में फैंका गया था। इसका सुराग आज तक नहीं लग पाया है। उस वक्त सूटकेस में शवों को ठिकाने लगाने का देश के कई हिस्सों में ट्रैंड चला हुआ था।
उधर बद्दी के एसपी राहुल नाथ ने ट्रेवलिंग बैग में महिला का शव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि वह खुद मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हुए है।