उपायुक्त सिरमौर ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि रेणुका निर्वाचन की तीन पंचायतों महीपुर, पराड़ा और नेहर स्वार पंचायत में मुख्यमंत्री गृहिणि सुविधा योजना के तहत 358 पात्र महिलाओं का चयन किया गया है और ं पहली जुलाई को बेचड़ का बाग में आयोजित होने वाले जनमंच के दौरान इन सभी पात्र महिलाओं की सभी औपचारिकताऐ पूर्ण कर दी जाएगी ताकि इन महिलाओं को सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना के तहत निःशुल्क रसोई गैस कुनेक्शन मिल सके।
उपायुक्त ने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग द्वारा इन तीनों पंचायतों महीपुर, पराड़ा और नेहर स्वार का घर घर जाकर सर्वे करके सूची तैयार की गई है और इन पंचायतों में शत प्रतिशत पात्र महिलाओं का चयन किया गया है । इसके अतिरिक्त जनमंच कार्यक्रम में विभाग द्वारा मौके पर डिजिटल राशनकार्ड भी बनाए जाएगें ताकि सरकार द्वारा सार्वजनितक वितरण प्रणाली के तहत दिए जाने वाला राशन संबधित पात्र व्यक्ति को मिल सके और अनियमितता की कोई संभावना उत्पन्न न हो ।
श्री जैन ने कहा कि ग्राम पंचायत महीपुर के बेचड़ का बाग में पहली जुलाई को आयोजित किए जाने वाले जनमंच कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । इस जनमंच कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि, जनजातीय विकास मंत्री डॉ0 रामलाल मारकंडा करेगें ।
उन्होने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अपने स्टाल भी स्थापित किए जाएगें ताकि लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी हासिल हो सके । उपायुक्त ने जानकारी दी कि बेचड़ का बाग के साथ लगती पंचायतों में लोगों को आधार कार्ड बनाने के लिए प्रेरित किया गया और जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं बने है ऐसे सभी व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और उनके आधार कार्ड पहली जुलाई को जनमंच कार्यक्रम के दौरान बनाए जाएगें ।
उपयुक्त जानकारी दी कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान आयुर्वेद और स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जाएगें ताकि इस क्षेत्र के लोगों को घरद्वार पर चिकित्सा सुविधा मिल सके । उन्होने बताया कि जनमंच कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियां भी स्थापित की जाएगी ताकि लोगों को सरकार की कल्याणकारी नीतियों के बारे जानकारी हासिल हो सके ।
उन्होने कहा कि जनमंच कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक व थर्मोकॉल का प्रयोग नहीं किया जाएगा तथा प्रीतिभोज भी पत्तों से तैयार किए गए डुने व पत्तलों पर परोसा जाएगा । उन्होने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस मौके पर लोगों को पत्तों से डुने व पत्तलें तैयार करने बारे जानकारी भी दी जाएगी ।
उपायुक्त ने इस क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि इस कार्यक्रम में आकर अपनी समस्याओं के निदान के साथ साथ सरकार की विभिन्न विभागों के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी हासिल करें ।