बीते साल दिसंबर 2018 में शादी का झांसा देकर युवती को अपहृत करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने लुधियाना के कैलाशनगर से धर दबोचा है। पुलिस ने युवती को भी बरामद किया है। बता दें कि बीते साल नवंबर माह में एक युवती के घर से लापता होने की शिकायत संगड़ाह पुलिस थाना के तहत आने वाले शिवपुर गांव की एक महिला ने दर्ज कराई थी। पुलिस थाना नाहन में दर्ज शिकायत में महिला ने अमित उर्फ मनी निवासी नाहन के खिलाफ युवती को भगाने के आशंका जाहिर की थी। महिला की शिकायत के अनुसार उसकी भतीजी की डीजे वर्कर अमित से बातचीत थी।
युवती के गायब होने के बाद युवक भी अपने घर से फरार था। ऐसे में महिला को शक था कि अमित ही युवती को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी। कड़ी मेहनत के बाद पुलिस आरोपी के ठिकाने तक पहुंची। अब नाहन पुलिस ने आरोपी अमित को लुधियाना के कैलाशनगर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के साथ पुलिस ने युवती को भी बरामद कर लिया। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।