ऐतिहासिक जिला महिमा लाईब्रेरी में विद्यार्थियों और पाठकों की सुविधा को देखते हुए समय सारिणी में बदलाव किया गया है। महिमा लाईब्रेरी अब प्रातः 8 बजे से सांय 8 बजे तक खुली रहेगी। लाईब्रेरी में अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति के उपरांत समय सारिणीें बदलाव करने निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही महिमा लाईब्रेरी को ई-लाईब्रेरी बनाना भी विचाराधीन है।
विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने रविवार को जिला महिमा लाईब्रेरी का दौरा किया और समय सारिणी में बदलाव के सम्बन्ध में विद्यार्थियों और अन्य पाठकांेे को यह जानकारी प्रदान की। डा. बिंदल ने कहा कि महिमा लाईब्रेरी नाहन शहर की धरोहर है, इसे संरक्षित रखने और लाईब्रेरी में पाठकों के लिए आवष्यक सुविधाओं की उपलब्धता पर भी ध्यान दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिला प्रषासन और षिक्षा विभाग के सहयोग से नाहन की ऐतिहासिक महिमा लाईब्रेरी को ई-लाईब्रेरी बनाने के प्रयास भी किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि ई-लाईब्रेरी बनने से विद्यार्थियों को लाभ होगा और विद्यार्थी बेहतरीन ढंग से अपनी तैयारी कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि महिमा लाईब्रेरी में टैब के माध्यम से विद्यार्थियों को डिजिटल लाईब्रेरी की सुविधा प्रदान करने पर भी विचार किया जा रहा है।
डा. बिंदल ने कहा कि नाहन स्थित महिमा लाईब्रेरी ऐतिहासिक और रियासतकालीन लाईब्रेरी है जिसकी स्थापना महाराजा सिरमौर शमषेर प्रकाष ने सन 1930 में अपनी प्रिय पुत्री राजकुमारी महिमा की मधुर स्मृति में स्थापित की थी।
उन्होंने कहा कि इस महत्पूर्ण लाईब्रेरी में प्रतियोगी परीक्षाओं एवं अन्य साधारण पठन-पाठन के उपरांत कई होनहार विद्यार्थियों ने राजनीति, समाज, प्रषासन, षिक्षा, खेल, कला और संस्कृति के क्षेत्र में प्रदेष और राष्ट्र स्तर पर सिरमौर का नाम रोषन किया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों और पाठकों की सुविधा के लिए लाईब्रेरी परिसर में अतिरिक्त स्थान एवं रीडिंग रूम को विकसित करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सभी मुददों पर षिक्षा मंत्री से विस्तार से चर्चा की जाएगी।महिमा लाईब्रेरी में उपस्थित विद्यार्थियों ने लाईब्रेरी की समयावधि बढ़ाने के लिए विधानसभा डा. राजीव बिंदल का आभार जताया।इस मौके पर उप निदेाक उच्च षिक्षा उमेष बहुगुणा एवं प्रधानाचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन वीना राठौर व षिक्षा विभाग के अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।