सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में मंगलवार देर रात के करीब 3 घंटे तक का नाहन शिमला नेशनल हाईवे जाम करने पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। मंगलवार रात को करीब 9:30 बजे नाहन पुलिस के जवान जब गश्त कर रहे थे, तो उन्होंने काली स्थान तालाब के समीप हनुमान मंदिर में बैठे कुछ युवाओं को घर जाने के लिए कहा।
पुलिस जवानों ने कहा कि पिछले कुछ अर्से से शहर में चोरियां बड़ी हैं तथा वह अपने घर चले जाएं। इस पर युवाओं ने भी पुलिस कर्मियों के साथ बहस की। बताया जा रहा है कि जो पुलिस कर्मचारी उस समय ड्यूटी पर तैनात थे वह डिपार्टमेंट में अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं तथा उनकी छवि भी एक अच्छे पुलिस कर्मचारियों की है जिसके बाद अन्य पुलिस कर्मचारी में आला अधिकारी भी पुलिस कर्मचारियों के पक्ष में खड़े हो गए हैं मामला बढ़ने के बाद पुलिस पर दबाव बनाने के लिए हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता करीब 10:00 बजे भारी संख्या में दिल्ली गेट पहुंचे। जहां पर उन्होंने नाहन शिमला नेशनल हाईवे करीब 3 घंटे तक जाम किया। इस दौरान यातायात को दूसरे में वैकल्पिक मार्ग से भेजा गया। उसके बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता यशवंत चौक पहुंचे जहां पर उन्होंने चक्का जाम फिर से शुरू कर दिया।
इस दौरान उन्हें पुलिस थाना प्रभारी तथा डीएसपी हेड क्वार्टर ने भी समझाने का प्रयास किया। मगर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता नहीं माने और उन्होंने नेशनल हाईवे नहीं खोला। उसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बबीता राणा भी मौके पर पहुंची तथा उन्होंने भी चक्का जाम कर रहे युवाओं को समझाने का प्रयास किया। मगर यह वह फिर भी नहीं माने और भारी कोशिशों के बाद देर रात करीब 1:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग बाहल हुआ। चक्का जाम के दौरान पर्यटक वाहनों सहित सब्जियों के ट्रक भी इस दौरान 3 घंटे जाम में फंसे रहे। जिसके चलते किसानों की फसलें दिल्ली, गाजियाबाद व देहरादून सब्जी मंडी में देरी से पहुंची।
युवाओं का आरोप हैं कि पुलिस कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया, जबकि गश्त कर रहे पुलिस वालों का कहना है कि वह अपनी ड्यूटी पर थे तथा उन्होंने युवाओं को केवल घर जाने के लिए कहा कि अब रात हो गई है, वह घर जाएं। बेवजह इस बात का इशू उन्होंने बनाया। उसके बाद उन्होंने नेशनल हाईवे जाम कर दिया। जिसके बाद देर रात को बिना परमिशन तथा बिना किसी चेतावनी के नेशनल हाईवे जाम करने पर 4 युवाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि और युवाओं की पहचान की जा रही है। नेशनल हाईवे जाम करने वालो के खिलाफ मामला दर्ज करने की संख्या और बढ़ सकती है। बता दें कि नाहन शहर में इस तरह का मामला पहली बार देखने को आया है। जब मामूली सी कहासुनी को लेकर नेशनल हाईवे तक जाम किया गया। अब देखना है कि आगे क्या कार्रवाई होती है। उधर जब इस संदर्भ में जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि जाम करने वाले चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा कुछ और लोगों की शिनाख्त की जा रही है। वही बताया जा रहा है कि देर रात जब पुलिस ने हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी शुरू कर ही तो कुछ लोग पुलिस से बातचीत को तैयार हो गए थे तथा पुलिस को समझौते के लिए बोलने लगे परंतु पुलिस ने कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई तथा कानून अवस्था बिगाड़ने वालों को कड़ा सबक सिखाने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज कर दिया