मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी पांवटा मंडल की मासिक बैठक मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई इस बैठक मे प्रस्ताव पारित किया गया भाजपा मंडल पौंटा पाकिस्तान में गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पर हुए हमले की निंदा करता है इस हमले से यह भी साबित होता है कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है
इस बैठक में जयराम सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं को विस्तार में बताया गया और कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया गया की वह इन उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं विशेष रुप से वृद्धावस्था पेंशन की आयु 70 वर्ष करना स्वास्थ्य लाभ के लिए हिम केयर कार्ड मुख्यमंत्री ग्रृहणी सुविधा योजना युवाओं के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना इन योजनाओं का हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक परिवार को लाभ मिला है
नागरिक संशोधन अधिनियम 2019 के बारे में समीक्षा की गई और सुनिश्चित किया गया कि कार्यकर्ता बूथ स्तर पर घर घर जाकर पत्रक बांटे व लोगों को जागृत करें कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि मिशन 2022 व पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ता अभी से कमर कस लें इस बैठक में मंडल महामंत्री हितेंद्र कुमार व देवराज चौहान मंडल मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र चौधरी जिला परिषद सदस्य अजय मेहता रामप्रसाद अशोक कुमार सोमनाथ अविनाश सैनी अमर प्रकाश गुप्ता नवीन शर्मा कुलविंदर सिंह गुरमीत सैनी व बहुत से कार्यकर्ता उपस्थित रहे
बैठक उपरांत सभी कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में मेन बाजार पोंटा होते हुए एसडीम कार्यालय पौंटा साहिब तक ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर हुई हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया सभी कार्यकर्ताओं ने वहां पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया व पाकिस्तान के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की मंडल अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों पर इस तरह की हिंसा कभी बर्दाश्त नहीं की जाएगी












