(नीना गौतम ) भुंतर स्थित बरशोगी पिपलाआगे के निवासी बवंत जमवाल पुत्र चुनी लाल की नैनो कार दुर्घटना ग्रस्त हो गई। कार को ड्राइव कर रहे व्यक्ति के मौके पर ही प्राण पखेरू उड़ गए। यह हादसा देर शाम सोमवार को कड़ाके की ठंड के बीच त्रेहन रोड़ में पेश आया।
इस संबंध में कुल्लू के एसपी गौरव सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि एक नैनो कार के दुर्घटना ग्रस्त होने से बवंत जमवाल की मौत हो गई है। कार उसको तीन से चार सौ फीट घसीटते हुये ले गई। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंगलवार को पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने मृत के शव को परिजनों को सौंप दिया। इस संदर्भ में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।












