Khabron wala
GSSS जाखना में एक दिवसीय नशा निवारण जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया स्कूल के प्रधानाचार्य रमेश चौहान ने बच्चों को नशे के खिलाफ विस्तार से जानकारी दी कि बच्चे नशे से दूर रहे और कभी भी नशा न करे।

बच्चों द्वारा भाषण प्रतियोगिता,नारा लेखन,पोस्टर, इत्यादि के माध्यम से जागरूक किया गया साथ ही रैली निकाली गई महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर बाला शर्मा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मित्रा देवी,विनीता,प्रमिला,निर्जला, विद्या देवी,अनीता ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।









