( अनिलछांगू ) जब जलवाहको की समस्याओं को लेकर शिवसेना शेरे हिंद के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कालिया फतेहपुर के रें मे चल रहे जनमंच कार्यक्रम मे मंच पर मंत्री के समक्ष पंहुचे । तो मंत्री महोदय ने उन्हे साफ साफ वोल दिया कि वो इस मंच को रजानीति मंच न वनाए ।
जिस पर शिवसेना के प्रदेश अध्यक्ष रमेश कालिया ने मंत्री को कहा डाला कि हम राजनीति करने नही गरीव जनता को सरकार से न्याय देने के लिए आए है जो कि 10 सालो से सरकार के धक्के खा रहे है व 1900 रुपये मे परिवार को चला रहे है क्या इन पैसो से इस महगांई के दौर मे किसी का परिवार चलता है। रमेश दत कालिया ने कहा कि अगर आम जनता व शिवसेना के प्रति उनका इस तरह की सोच रही तो असने बाले समय मे उनका हर मंच पर विरोध व घेराव होगा ।












