देहरादून। विकासनगर क्षेत्र के नागथात चकराता क्षेत्र में एक गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में छह लोगों की सूचना है। बताया जा रहा है कि ये गाड़ी बारात से वापस लौट रही थी।
जानकारी के अनुसार, गाड़ी में 14 लोग सवार थे जिनमें से 6 लोग मारे गए हैं जबकि 8 लोग घायल हैं। गाड़ी आज शाम बरात से लौट रही थी। नागथात के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया। घायलों को विकासनगर के लेहमन अस्पताल पहुंचाया गया।घायलों में करीब आधा दर्जन लोगों की हालज नाजुक बताई जा रही है।
हादसे में वाहन सावार नितेश (20 वर्ष) पुत्र दीवानू निवासी खुन्ना-कालसी, कुमारी सिमरन (12 वर्ष) पुत्री डोडूदास निवासी शिला-नागथात, कामादास (50 वर्ष) पुत्र झिंगादास निवासी बाढ़ौ-कालसी, खिमादास (52 वर्ष) पुत्र भादू निवासी उभौऊ-कालसी व राजेश (36 वर्ष) पुत्र तुलसी निवासी चामड़ी-पानुवा समेत पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन सवार चालक समेत दर्जनभर से ज्यादा बराती घायल हो गए।
वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वाहन दुर्घटना में मृतकों के प्रति गहरा दुःख व्यक्त किया गया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने के साथ ही घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की की ईश्वर से कामना की है।
मुख्यमंत्री रावत ने दुर्घटना में मृतकों के आश्रित को एक लाख रुपए, गम्भीर घायलों को 50 हजार रुपए व सामान्य घायलों को 25 हजार रुपए की सहायता के निर्देश दिए हैं।
गौर हो कि बीती 19 अप्रैल को भी विकासनगर के पास हुए एक सड़क हादसे ने 50 से ज्यादा लोगों की जिंदगी ले ली थी। त्यूणी जा रही एक बस टोंस नदी में जा गिरी थी। ये हादसे हिमाचल बॉर्डर के पास गुम्बा में घटित हुआ था। बस 1500 फीट गहरी खाई में गिरी थी।