Khabron wala
पुलिस थाना माजरा एक टीम ने स्मैक सहित एक बहन भाई को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि फुरकना पत्नी अदरीस निवासी गांव भगवानपुर, डाकघर पुरुवाला अपने भाई आसिफ पुत्र समीम निवासी खिजराबाद हरियाणा के साथ काशीपुर में किराए के मकान में मादक पदार्थ की तस्करी का धंधा करते हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी और किराए के कमरे के अंदर से 14 ग्राम स्मैक बरामद की है।
डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगामी जांच की जा रही है।