जिला सिरमौर पुलिस द्वारा नशा तस्करों की धरपकड़ के लिये गठित की गई टीमों में से एक टीम गुप्त सूचनाएँ एकत्र करने के लिये दिनांक 02-09-2025 को सतीवाला नजद बहराल मौजूद थी तो समय करीब 11.55 बजे रात गुप्त सूत्र से सूचना प्राप्त हुई कि अबदुल्ला पुत्र श्री युसुफ अली निवासी भगवानपुर, डा.पुरूवाला तह. पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि.प्र. काफी समय से चिट्टा/ स्मैक बेचने का धंधा कर रहा है
जो आज चिट्टा/स्मैक लेकर हथनीकुण्ड हरियाणा की तरफ से पांवटा साहिब की और आ रहा है तथा इस समय लाल ढांग के पास ट्रक से उतरकर बहराल की तरफ पैदल आ रहा है तथा उसका हुलिया भी बतलाया व बतलाया कि यदि इसी समय अबदुल्ला उपरोक्त को रोककर उसके हाथ में उठाये कैरी बैग को चैक किया जाए तो इसके कब्जा से भारी मात्रा मे मादक पदार्थ चिट्टा/ समैक बरामद हो सकती है। सूचना बिल्कुल विश्वसनीय थी जिस पर पुलिस टीम में तुरन्त कार्यवाही करते हुए उपरोक्त बतलाये गये व्यक्ति को रोक कर उसके कब्जा से तलाशी के दौरान कैरी बैग के अन्दर एक खाकी रंग की टैप से लिपटा हुआ पाऊच ब्रामद किया, जिसकी टैप को निकालकर चैक किया गया तो उसके अन्दर एक पारदर्शी प्लास्टिक पाऊच ब्रामद हुआ
जिसको खोलकर चैक किया गया तो उसके अन्दर हल्के गुलाबी रंग का चुर्णनुमा पदार्थ ब्रामद हुआ जिसे मौका पर NDD किट में दर्शाई गई विधि द्वारा चैक किया गया तो ब्रामदा पदार्थ मादक पदार्थ चिट्टा/ स्मैक होना पाया गया है जिसका कुल वजन 16 ग्राम है। जिस आधार पर पुलिस थाना पाँवटा साहिब में ND&PS एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दौराने अन्वेषण आरोपी अबदुल्ला उपरोक्त को अभियोग में गिरफ्तार करके इसका माननीय अदालत से पुलिस हिरासत रिमाँड प्राप्त किया जा रहा है। अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।